Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
ख़बरेंझारखंड

pakur : सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया

पाकुड़ – मनोज

पाकुड़ : झालसा रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वावधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह के निर्देश पर पाकुड़ सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में विश्व स्वास्थ्य दिवस कार्यक्रम मनाया गया। मौके पर सचिव अजय कुमार गुड़िया, सिविल सर्जन डॉ मंटु कुमार टेकरीवाल, डॉ मनीष कुमार के उपस्थिति थे । उक्त कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सिविल सर्जन डॉ. मंटु कुमार टेकरीवाल ने उपस्थित लोगों की बताया कि वर्ष 1948 से विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जा रहा है इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके। सभी बीमारी की जड़ गंदगी है नाले का गंदा पानी में मच्छर पनपते है । इससे कई प्रकार के बीमारी लोग को अपने चपेट में ले लेता है इसलिए आस पास साफ सुथरा रखे, और खुद को साफ रखे, ताजा खाना का सेवन करे, समय समय पर शरीर का स्वास्थ्य जांच कराए। ठेले का सामान खाने से बचे । रोजाना कुछ समय निकालकर व्यायाम करें। समेत कई महत्वपूर्ण जानकारी दी।

स्वास्थ्य जांच अवश्य कराएं
वहींसचिव अजय कुमार गुड़िया ने बताया कि जब हम खुद को स्वस्थ रखते हैं, तभी हम एक स्वस्थ समाज और राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। समय समय पर अपना स्वास्थ्य जांच अवश्य कराएं। स्वच्छता का पालन करें। और बीमार होने पर चिकित्सक के पास जाय न कि झाड़ फूंक के पास। सरकारी अस्पतालों में कई प्रकार के सुविधाऐं हैं । अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें। समेत कई महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई।

स्वस्थ शुरूआत, आशा जनक भविष्य’
डॉ मनीष कुमार ने बताया कि इस बार थीम ‘स्वस्थ शुरूआत, आशाजनक भविष्य’ रखी गई है। यह मुख्य रूप से मां और नवजात बच्चों की सेहत की सुरक्षा के लिए है। कोई भी बीमारी की शुरुआत में यदि ध्यान देकर उपचार करा लेते है तो आगे चलकर बीमारीयों से अपने आप को बचा सकते हैं। इस कार्यक्रम का मकसद खुद स्वास्थ्य रहें और दूसरों को भी स्वास्थ्य रखने हेतु जागरूक करें। आज जागरूकता और नियमित टीकाकरण से कई बीमारी आज खत्म हो गया है । पल्स पोलियों इसका एक उदाहरण है। इसलिए बच्चों को नियमित टीकाकरण कराए और स्वास्थ्य शुरुआत और आशाजनक भविष्य के इस थीम को सफल बनाए। मौके पर पीएलवी कमला राय गांगुली उत्पल मंडल नीरज कुमार राउत समेत अस्पताल कर्मी , दूर दराज से आए लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button