Dhanbad : नो एंट्री में घुसे बेकाबू ट्रक ने मां-बेटी को कुचला, महिला की मौत, बेटी गंभीर

धनबाद : धनबाद शहर के बीचों-बीच स्थित रांगाटांड़ श्रमिक चौक पर रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नो एंट्री के बावजूद घुसे एक तेज रफ्तार ट्रक ने मां-बेटी को बुरी तरह कुचल दिया, जिससे मां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 7 बजे लगभग 40 वर्षीय महिला अपनी 15 वर्षीय बेटी के साथ धनबाद रेलवे स्टेशन की ओर जा रही थी। तभी पूजा टॉकीज की तरफ से तेज गति में आ रहे ट्रक ने दोनों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्ची को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि ट्रक पर डीएवी पुराना बाजार स्थित माँ तारा ट्रांसपोर्ट का माल लदा था, और वह वहीं जा रहा था। हादसे के बाद से ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है।