उत्तर प्रदेश

बेकाबू स्‍कूल बस पलटी, 15 छात्र-छात्राएं घायल

झांसी

 यूपी के झांसी में सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक स्‍कूल बस में सवार होकर पढ़ने जा रहे बच्‍चे रफ्तार के कहर के शिकार हो गए। इस हादसे में 15 छात्र-छात्राओं के घायल होने की सूचना मिल रही है। बच्‍चों की चीख-पुकार से आसपास का इलाका दहल उठा। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां कई बच्‍चों की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं एसडीएम मोंठ ने जांच के निर्देश दिए हैं।

झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र में यह दर्दनाक हादसा हुआ है। सोमवार की सुबह गांव कुइया, बरोदा से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस बाबई के आगे बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में 15 छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए। सोमवार सुबह-सुबह गांव कुइया और बरौदा से छात्र-छात्राओं को लेकर निजी गुरुकुल आश्रम की बस स्कूल जा रही थी। उसमें करीब 30 छात्र-छात्राएं सवार थे।

जैसे ही ड्राइवर बाबई-बरोदा सड़क पर पहुंचा, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आनन-फानन में राहगीर मदद को दौड़े। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी पूंछ जेपी पाल ने मौका-मुआयना किया।

तुरंत रेस्क्यू कर घायल छात्र-छात्राएं विवेक बेटा अरविंद, अक्षय कुशवाहा बेटा हरिनारायण, अनन्या बेटी रविकांत, पूनम बेटी हरीश, शिवानी बेटी लोक सिंह, मोना बेटी हरि शरण, इशांत बेटा दिनेश वंशकार, राजवीर बेटा संतोष बरार निवासी गांव कुइया, अंकित बेटी चतुर्भुज, नीलम गोस्वामी बेटी गणेश, आभा वर्मा बेटी राजेंद्र प्रसाद, शिखा बेटी देवेश कुमार, शिवानी बेटी देवेश कुमार, वर्षा बेटी रमाकांत गोस्वामी, विशाल गोस्वामी बेटा रमाकांत निवासी गांव बरोदा सहित अन्य को बाहर निकाला।

उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ में भर्ती कराया गया है। जहां कई बच्‍चों की हालत नाजुक होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया है। उपजिलाधिकारी मोंठ प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। पूंछ थाना प्रभारी जेपी पाल ने बताया बस में करीब 30 बच्चे सवार थे। 15 बच्चे घायल हैं। उन्हें में भर्ती कराया गया। आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×