बिहार में दो युवतियों ने आपस में रचा ली शादी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

बिहार के बेतिया जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है.यहां दो युवतियों ने एक दूसरे से शादी कर ली. इस दाैरान रेखा कुमारी और प्रियंका कुमारी ने साथ जीने-मरने की कसमें खाई और मंदिर में विवाह रचा लिया.घटना योगापट्टी प्रखंड के डुमरी पंचायत के अहिरौली गांव की बताई जा रही है.अब दोनों की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पांच महीने से रिलेशन में थे
जानकारी के मुताबिक प्रियंका और रेखा दोनों रिश्तेदार हैं. प्रियंका, रेखा की भाभी की बहन है. बीते पांच महीने से दोनों रिलेशन में थे. इस दौरान दोनों साथ में घुमते थे और खूब बातचीत करते थे. धीरे-धीरे दोनों करीब आए और फिर दोनाें को एक दूसरे से प्यार हो गया.
मांग भरने का वीडियो वायरल
इस बीच दोनों ने एक मंदिर में शादी कर ली. अब इसका फोटों और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.वीडियो में रेखा, प्रियंका की मांग में सिंदूर भरती हुई नजर आ रही है और दोनों अपने रिश्ते को स्वीकार रहे हैं. इस बीच जब दोनों से बच्चे को लेकर सवाल पूछा गया तो, बोली की हम बच्चा कहीं से ले लेंगे.
घरवालों ने मानने से किया इनकार
जब रेखा से शादी करने के बाद प्रियंका को अपने घर हिरौली लेकर आईं, तो उसके घरवालों ने इस रिश्ते को मानने से मना कर दिया. अब दोनों को उनके परिजन समझाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन ये दोनों एक साथ रहने की जिद पर अड़ी हैं और किसी भी परवाह के बिना रिश्ता निभाने का दावा कर रही हैं.
बहस का मुद्दा बनी शादी
दोनों के शादी करने के बाद से अब ये मामला पूरे बिहार में चर्चाओं में है. लोग इनका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. जहां कुछ लोग इनके समर्थन कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इसे सामाजिक परंपराओं खिलाफ बता रहे हैं.