Betul : स्टॉप डैम में नहाने के दौरान दो बच्चियों की मौत

बैतूल से अनिल सिंह ठाकुर की रिपोर्ट
बैतूल : मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र के प्रभातपट्टन ब्लाक के गांव माझरी की दो बच्ची की स्टॉप डैम में नहाने के दौरान पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना शुक्रवार को धुरैंडी के दिन शाम 4 बजे के दरम्यान घटी।
प्रतिभा को बचाने में अनन्या भी डूबी
मासोद पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक बसंत अहाके ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया शुक्रवार को दोपहर में ग्राम माझरी में होली खेलने के बाद कुछ बच्चे नहाने के लिए ग्राम माझरी से 4 किलोमीटर दूर पुराना स्टॉप डैम पर गए थे। बच्चों के साथ प्रतिभा पिता लख्मीचंद कुमरे (9) और अनन्या पिता वासुदेव कंगाली (12) के साथ शिवानी भी नहाने के लिए गई थी। शाम करीब 4 बजे के दरम्यान स्टॉप डैम में नहाने के दौरान प्रतिभा गहरे पानी में चली गई । जिसे देख अनन्या उसे बचाने के लिए डैम मे कूद गई । प्रतिभा और अनन्या कुछ देर तक पानी के ऊपर नहीं आई तो शिवानी घबरा कर भागते हुए गांव पहुंची और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही दोनों बालिकाओं के परिजन और ग्रामीण स्टॉप डैम पहुंचे। परिजनों ने घटना की जानकारी मासोद पुलिस चौकी में दी। जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से स्टाप डैम से दोनों बालिकाओं के शव पानी से बाहर निकाले। शनिवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।