ख़बरें
Saraikela : लूट व जानलेवा हमले मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल, नकद रुपये और वारदात में प्रयुक्त चापड़ बरामद

सरायकेला : आदित्यपुर थाना क्षेत्र में हुए लूट और जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित जयराम महतो पर 13 मार्च को रेलवे लाइन के पास मुस्लिम बस्ती में दो अज्ञात युवकों ने चापड़ और पत्थर से हमला किया था, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आरोपियों ने उनके पॉकेट से 2,300 रुपये और वीवो कंपनी का मोबाइल लूट लिया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल, नकद रुपये और वारदात में प्रयुक्त चापड़ बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम शेख रहमत अली उर्फ मिलू और शाहिद हुसैन उर्फ नेंगड़ी बताया गया ।