Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
आधी दुनियावायरल है जी

Top 10 richest people of india : रातोंरात बदल गई अमीरों की लिस्ट, जानिए अब कौन बन गया है नंबर वन

फोर्ब्स द्वारा जारी की नई लिस्ट में किन टॉप 10 अमीर परिवारों का नाम है.

भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के बीच यह जानना स्वाभाविक है कि देश के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं. चलिए, आज इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि आखिर अब भारत का सबसे अमीर आदमी कौन है. इसके साथ ही आपको ये भी बताते हैं कि फोर्ब्स द्वारा जारी की गई नई लिस्ट में किन टॉप 10 अमीर परिवारों का नाम है.

भारत के सबसे अमीरों में कौन?

फोर्ब्स ने 1 अप्रैल 2025 तक के फाइनेंशियल आंकड़ों के आधार पर देश के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर मुकेश अंबानी हैं. जबकि, दूसरे नंबर पर गौतम अडानी हैं. आपको बता दें, एक समय ऐसा भी था, जब गौतम अडानी देश के सबसे अमीर शख्स हो गए थे.

1- मुकेश अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी 1,000,122 करोड़ (119.9 बिलियन डॉलर) के रेवेन्यू के साथ भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. रिलायंस तेल-गैस, पेट्रोकेमिकल्स, टेलीकॉम और रिटेल सहित कई क्षेत्रों में सक्रिय है. उनके तीनों बच्चे – आकाश, ईशा और अनंत, अब कंपनी के अलग-अलग हिस्सों का संचालन कर रहे हैं.

2. गौतम अडानी

गौतम अडानी अडानी ग्रुप के चेयरमैन हैं, जो भारत में पोर्ट, एयरपोर्ट, पावर और ग्रीन एनर्जी जैसे क्षेत्रों में काम करता है. 2023 में हिन्डनबर्ग रिपोर्ट के बाद गिरावट जरूर आई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 2024 में ग्रुप ने बाज़ार में वापसी की.

3. सावित्री जिंदल और परिवार

भारत की सबसे अमीर महिलाओं कि लिस्ट में शामिल सावित्री जिंदल ओपी जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन हैं. कंपनी के संचालन की ज़िम्मेदारी उनके चारों बेटे संभालते हैं. जिंदल ग्रुप स्टील से लेकर स्पोर्ट्स तक कई क्षेत्रों में कार्यरत है.

4. शिव नाडार

भारत के आईटी क्षेत्र के अग्रणी शिव नाडार ने HCL की स्थापना की थी. उन्होंने 2023 में 2,042 करोड़ से अधिक राशि दान की थी. उन्हें भारत सरकार द्वारा 2008 में पद्म भूषण से नवाज़ा गया. हालांकि, हाल ही में शिव नाडार ने अपनी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा अपनी बेटी रौशनी नाडार के नाम कर दिया था.

5. दिलीप संघवी

सन फार्मास्युटिकल्स के संस्थापक दिलीप संघवी भारत की फार्मा इंडस्ट्री के सबसे प्रभावशाली नामों में से एक हैं. उन्होंने 2014 में रैनबैक्सी को 4 बिलियन डॉलर में अधिग्रहित कर फार्मा क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत की थी.

6. सायरस पूनावाला

सीरम इंस्टीट्यूट दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी है. कोविड-19 के दौरान वैक्सीन की भारी डिमांड से पूनावाला परिवार की संपत्ति में भारी वृद्धि हुई.

7. कुमार मंगलम बिड़ला

कंपनी सीमेंट, एल्युमीनियम और फाइनेंशियल सर्विसेस सेक्टर में काम करती है. हाल ही में Vodafone Idea के 18,000 करोड़ के FPO के बाद कुमार बिड़ला की बोर्ड में वापसी हुई है. उनके दोनों बच्चे अब ग्रुप के प्रमुख बोर्ड्स में शामिल हो चुके हैं.

8. राधाकिशन दमानी

राधाकिशन दमानी ने डीमार्ट की शुरुआत 2002 में की थी. आज भारत में डीमार्ट के 330 से अधिक स्टोर हैं. साथ ही वह VST और इंडिया सीमेंट्स जैसी कंपनियों में भी हिस्सेदार हैं.

9. लक्ष्मी मित्तल

लक्ष्मी मित्तल स्टील उद्योग के सबसे बड़े नामों में से हैं. उनकी कंपनी ने 2019 में एस्सार स्टील को 5.9 बिलियन डॉलर में खरीदा था. उन्होंने CEO की भूमिका अपने बेटे आदित्य मित्तल को सौंप दी है, जबकि खुद चेयरमैन बने हुए हैं.

10. उदय कोटक

कोटक महिंद्रा बैंक के फाउंडर उदय कोटक अब अपने बेटे जय कोटक को उत्तराधिकारी के तौर पर तैयार कर रहे हैं. 2020 में उन्होंने अपनी हिस्सेदारी कम कर बैंक की रेगुलेटरी जरूरतों को पूरा किया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button