Ara : ब्लौसम ब्यूटी एकेडमी में का कार्यशाला समपन्न, प्रतिभागियों को मिला सर्टिफिकेट

ब्लौसम ब्यूटी एकेडमी में सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट के साथ गिफ्ट देकर ब्यूटी कार्यशाला हुआ समापन
रिपोर्ट:जितेंद्र कुमार
आरा : ब्यूटीशियन का काम दुनिया के सबसे रचनात्मक व्यवसायों में एक है। ब्लौसम ब्यूटी एकेडमी द्वारा चल रहे ब्यूटी कार्यशाला समापन पर मुख्य अतिथि डॉ अर्चना सिंह संभावना उच्च विद्यालय की प्रिंसिपल अतिथि को वर्षा खान ब्यूटी ट्रेनर ने बुके देकर सम्मानित किया । कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों ने स्किन ट्रिटमेंट, हेयर ट्रीटमेंट, स्कैनिंग, वाटरप्रूफ मेकअप, नेल आर्ट, फेस वैक्सिंग, अल्ट्रा फेशियल, कोरियान फेशियल, नैनो पलासिया थ्योरी और प्रैक्टिकल सिखा ।
महिलाएं अपने आप को स्वावलंबी बनाएं
कार्यशाला समापन में आकर्षण यह रहा अनेक प्रतिभागियों ने खुद ब्राइडल मेकअप कर के मुख्य अतिथि के सामने प्रस्तुत किया वर्षा खान ने कहा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। प्रत्येक क्षेत्र में महिलाएं अपने आप को स्वावलंबी बना सकतीं हैं। प्रत्येक क्षेत्र में महिलाएं कारगर सिद्ध हो रही है सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट के साथ गिफ्ट भी दिए गए। खुशी कुमारी, काजल कुमारी, रश्मि उपाध्याय, सुनिता कुमारी, रेशमा खातुन, सुमन दुबे, शाहजादी बेगम, पूनम कुमारी, रितु कुमारी संगीता कुमारी आदि उपस्थित थीं।