IPL 2025 : आईपीएल पर बारिश का साया, फिर भी आईपीएल 2025 का रोमांच तय, KKR और RCB की पहली भिड़ंत

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग, आईपीएल, का 2025 संस्करण शनिवार से शुरू हो रहा है. यह लीग 65 दिनों तक चलेगी, जिसमें चौके-छक्कों की बरसात और दर्शकों की तालीयों की गूंज सुनाई देगी. आईपीएल के 18वें सत्र का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा, जहां गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच टक्कर होगी. इस संस्करण में पुराने खिलाड़ी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे, तो कुछ युवा खिलाड़ी भी राष्ट्रीय टीम की दावेदारी पेश करेंगे. इस लीग में 10 टीमों के बीच 74 मैच खेले जाएंगे, और 25 मई को नए विजेता का फैसला होगा.
बारिश का साया, फिर भी उत्सव में कोई कमी नहीं
शनिवार को होने वाले उद्घाटन मैच पर बारिश का खतरा जरूर है, लेकिन क्रिकेट के इस महाकुंभ में मनोरंजन का तड़का लगाने की पूरी तैयारी की गई है. दोनों टीमें नए कप्तान के साथ मैदान में उतरेंगी. कोलकाता नाइट राइडर्स अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहली बार आईपीएल खिताब जीतने की उम्मीदें रखेगी.
स्पिनर्स की टक्कर: चक्रवर्ती और कोहली
इस मैच में सभी की निगाहें केकेआर के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पर होंगी, जिनका सामना आरसीबी के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली और फिल सॉल्ट जैसे दिग्गजों से होगा. चक्रवर्ती ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. सॉल्ट, जो पिछले सीजन तक केकेआर का हिस्सा थे, अब आरसीबी के लिए खेलेंगे.
नरेन और डिकॉक की ओपनिंग जोड़ी
केकेआर के लिए पिछले सीजन में सॉल्ट के साथ सुनील नरेन पारी का आगाज करते थे, लेकिन इस बार नरेन के साथ क्विंटन डिकॉक ओपनिंग कर सकते हैं. नरेन को ओपनिंग में सफलता मिल चुकी है, इसलिए संभावना है कि वह इस बार भी अपनी जगह ओपनिंग में बनाए रखें. हालांकि, नए मेंटर ड्वेन ब्रावो कुछ नई रणनीति भी अपना सकते हैं, जो देखने योग्य होगा.
रहाणे और पाटीदार की कप्तानी में संघर्ष
कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी अब अजिंक्य रहाणे करेंगे, जिन्होंने छह साल बाद आईपीएल में किसी टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली है. वहीं, आरसीबी की कमान रजत पाटीदार के हाथों में होगी. रहाणे के लिए यह एक बड़ी चुनौती होगी, क्योंकि वे टीम को खिताब जिताने की कोशिश करेंगे. वहीं आरसीबी में स्टार खिलाड़ियों की कमी नहीं है, लेकिन टीम का प्रदर्शन कैसा रहेगा, यह दिलचस्प सवाल रहेगा.
नई टीम, नया संयोजन
आरसीबी और केकेआर दोनों ही टीमों में इस बार कई नए खिलाड़ी शामिल हैं, जिनके साथ टीम का संयोजन बदल जाएगा. आरसीबी की ओपनिंग जोड़ी में विराट कोहली और फिल सॉल्ट की जोड़ी नजर आ सकती है, जो तेज शुरुआत देने में सक्षम हैं. वहीं, केकेआर के मध्यक्रम में रहाणे, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ी हैं.
संभावित प्लेइंग-11
RCB: विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.
KKR: क्विंटन डिकॉक, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.
रोमांचक मुकाबले की शुरुआत, इंतजार कीजिए!
आखिरकार, आईपीएल 2025 के उद्घाटन मैच के साथ क्रिकेट के इस महाकुंभ का शुरुआत हो रही है, और इसकी शुरुआत से ही रोमांच अपने चरम पर होगा.