Ara : CSP संचालक से दिनदहाड़े लूट, पिस्टल दिखाकर लाखों रुपये ले भागे बदमाश

रिपोर्ट: जितेंद्र कुमार
आरा : बिहार के आरा में अपराधियों के तांडव का मामला सामने आया है, जहां दिनदहाड़े कस्टमर सर्विस पॉइंट (Customer Service Point) ऑपरेटर 1 लाख 5 हजार रुपए लूट लिए है। दरअसल, मामला भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मनैनी बाजार की है। मनैनी बाजार स्थित एक एसबीआई के सीएसपी संचालक से बदमाशों ने एक लाख पांच हजार रुपए लूट लिए और वहां से नौ दो ग्यारह हो गए।
मामले की जांच शुरू
लूट की यह वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे पुलिस को आरोपियों की पहचान में मदद मिल सकती है। वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि तीन युवक एक मोटरसाइकिल से आए और संचालक से बंदूक की नोक पर रुपये लूट ले गए। वारदात को अंजाम देने के बाद वे तेजी से वहां से फरार हो गए।
आरोपियों की पहचान की जा रही है
घटना की सूचना मिलते ही चरपोखरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और सीएसपी संचालक तथा स्थानीय लोगों से पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे
इस लूटकांड के बाद से मनैनी बाजार और आसपास के इलाके में अफरातफरी और दहशत का माहौल बन गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाजार क्षेत्र में पुलिस गश्ती की कमी है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। इस घटना के बाद बैंकिंग से जुड़े अन्य सीएसपी सेंटरों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।