दूल्हे के हाथ से रसगुल्ला खाकर भाग गई दुल्हन, सच्चाई आई सामने बाप ने पकड़ लिया कपार
बिहार के मुंगेर में एक दुल्हन शादी के दिन ही प्रेमी संग फुर्र हो गई.

.
बिहार के मुंगेर में एक दुल्हन शादी के मंडप से ही भाग गई. जयमाला होते ही उसे मंडप पर लाया गया. वहां उसने सात फेरे लेने से पहले रसगुल्ला खाया. फिर दूल्हे से बोली- मैं हाथ धोकर आती हूं. इधर दूल्हा उसका इंतजार करता रह गया और उधर दुल्हन अपने प्रेमी के साथ भाग गई. दूल्हे को जैसे ही पता चला कि उसकी दुल्हन भाग गई है तो वो भड़क गया. उसने गुस्से में सेहरा फेंक दिया. उसके बाद बारात लेकर वापस लौट गया.
वहीं, लड़की के परिजन सीधे थाने पहुंचे. पुलिस ने बेटी को ढूंढने की गुहार लगाने लगे. मामला असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ पंचायत का है. यहां अरुण मंडल की 21 साल की बेटी नंदनी उर्फ नेहा कुमारी की बुधवार को शादी थी. गाजे बाजे के साथ दूल्हा बारात लेकर पहुंचा. बारातियों का धूमधाम से स्वागत किया गया. इसके बाद जयमाल की रस्म भी हंसी-खुशी हो गई. फिर बारी आई मंडप पर सात फेरे लेने की.
नेहा ने मंडप पर बैठ एक रसगुल्ला खाया. फिर कहा कि मेरे हाथ चिपचिपे हो रहे हैं. मैं बस हाथ धोकर आई. काफी देर हो गई. लेकिन दुल्हन वापस नहीं लौटी. परिवार वाले दुल्हन के कमरे में गए तो पाया की वो तो वहां थी ही नहीं. तभी पता चला कि दुल्हन अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई है. यह जानकर दूल्हा गुस्सा हो गया. उसने गुस्से में पगड़ी उतारकर फेंक दी. अन्य बारातियों ने भी ठीक ऐसा ही किया. फिर वो बारात लेकर वापस लौट गए.