Success Story: पटना के एसएसपी की संपत्ति डीजीपी और राज्य के मुख्यमंत्री से भी है ज्यादा, जानें कौन है ये

IPS Awakash Kumar Success Story: एक वैज्ञानिक जिसने बाद में एक सिविल सेवा अधिकारी बनने का फैसला किया और आखिरकार अपने इरादे को पूरा करते हुए IPS बन भी गए और अब तक पटना के एसएसपी बनने तक का सफर तय कर चुके हैं। नाम है-अवकाश कुमार। जो ना सिर्फ एक अधिकारी के तौर पर सुर्खियों में रहते हैं बल्कि इन दिनों तो वह अपनी संपत्ति को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। कुछ आधिकारिक आंकड़ों और रिपोर्ट्स के अनुसार एसएसपी अवकाश कुमार की संपत्ति बिहार के डीजीपी और राज्य के मुख्यमंत्री से भी ज्यादा है। यहां जानिए एसएसपी अवकाश कुमार के बारे में।
पटना के SSP की संपत्ति

31 मार्च को बिहार के कई अधिकारियों की ओर से उनकी संपत्ति की घोषणा की गई थी। इसके अनुसार पटना के एसएसपी अवकाश कुमार के पास कुल 1.92 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है जोकि सीएम नीतीश कुमार से भी ज्यादा है।
सीएम की घोषित संपत्ति

अगर तुलना के लिए 3 महीने पहले नीतीश कुमार और उनके मंत्रियों की ओर से जारी किए गए संपत्ति के आंकड़ों पर नजर डालें तो मुख्यमंत्री के पास 1 करोड़ 69 लाख रुपये की ही चल संपत्ति है जोकि पटना SSP अवकाश कुमार से कम हैं। आइए जानते हैं कौन है बिहार का ये आईपीएस अफसर।
अवकाश कुमार कौन हैं?

मूल रूप के भोजपुर के सिमराव गांव के रहने वाले अवकाश कुमार पटना के एसएसपी और साल 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उनका बचपन अपने पिता के साथ झारखंड के बोकारो में बीता है। पटना का एसएसपी बनाए जाने से पहले वह सीआईडी में एसपी के रूप में कार्यरत थे और गया में ग्रामीण एसपी, आरा और बेगूसराय में एसपी और दरभंगा में एसएसपी के तौर पर भी काम कर चुके हैं।