
राउरकेला : ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे रेलवे प्रशासन और यात्रियों की चिंता बढ़ गई है। शुक्रवार देर शाम दुर्ग से आरा जा रही साउथ बिहार एक्सप्रेस पर अज्ञात असामाजिक तत्वों ने पत्थर फेंके। हालांकि, इस हमले में कोई यात्री घायल नहीं हुआ, लेकिन रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचा। ट्रेन के बी 4 कोच के बर्थ नंबर 71 का शीशा टूट गया है। जानकारी के अनुसार ट्रेन जब राउरकेला स्टेशन से चलकर मनोहरपुर की ओर बढ़ रही थी। बांडामुंडा स्टेशन के पास शाम करीब 5:30 बजे किसी ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस दौरान एक एसी बोगी की खिड़की का शीशा टूट गया। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।