Bokaro : कूलिंग पॉन्ड में मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

बोकारो : बोकारो जिला के सेक्टर 9 हरला थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा खटाल के सामने कूलिंग पॉन्ड में एक अज्ञात शव होने की सूचना हरला थाना को मिली। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर हरला थाना घटना स्थल पर पहुंचा तो वहां पाया कि एक महिला का शव जिसकी उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच है जो पानी में तैरता हुआ दिखा स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाल मामले की छानबीन में जुट गई ।
शव का पंचनामा किया गया
बताते चले कि आज सुबह स्थानीय लोग रोजाना की तरह नित्य कम के लिए जब कुली पॉन्ड डैम की ओर गए तो देखा कि एक शव जो पानी में तैर रहा था. जिसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई. सूचना पाते ही हरला थाना पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाल पंचनामा किया. एएसआई सुरेश दास ने बताया कि हम लोगों को सुबह करीब 8:30 बजे सूचना मिली कि खुली पौंड में एक महिला का शव पानी में तैर रहा है. सूचना मिलते ही हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो देख यहां एक महिला का सब पानी में तैरता मिला जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकल गया. अभी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. आत्महत्या है या हत्या या जांच का विषय है. बॉडी का पंचनामा बना पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।