यहां देखें अंदर से कैसा दिखता है भारत का सबसे सुंदर स्कूल
शाही महल से कम नहीं है भारत का सबसे सुंदर स्कूल

भारत का सबसे खूबसूरत स्कूल
भारत के सबसे खूबसूरत स्कूलों की लिस्ट में शामिल राजस्थान के अजमेर का ये प्राइवेट इंटरनेशनल स्कूल वाकई देखने लायक है। अजमेर में खूबसूरत पहाड़ियों के बीच स्थित ये स्कूल अपने भव्य आर्किटेक्चर के लिए दुनिया भर में मशहूर है। देखें आखिर कौन सा स्कूल है ये और अंदर से कैसा दिखता है।
कौन सा स्कूल है ये
राजस्थान अजमेर का ये खूबसूरत स्कूल करीब करीब 200 एकड़ की जगह में फैला हुआ है। इस खूबसूरत स्कूल का नाम मायो कॉलेज है, जो साल 1875 में बना था। इस स्कूल का कैम्पस देख आपकी भी आंखें फटी रह जाएंगी।
अंदर से दिखता है ऐसा
मायो कॉलेज का आर्किटेक्चर इंडो सारसेनिक वास्तुकला के हिसाब से डिजाइन किया गया है। जो खासतौर से ब्रिटिश राज के भवनों की बनावट के साथ राजस्थानी इमारतों वाला लुक देता है। इस कॉलेज के अंदर लकड़ी का फर्निचर है, तो यहां की दीवारों पर खूबसूरत झरोखा, छतरी का पैटर्न बना है।
बड़े बड़े पवेलियन
इस स्कूल में बहुत से खूबसूरत और बड़े बड़े पवेलियन भी बने हुए हैं। हॉर्स राइडिंग से लेकर फूटबॉल, पोलो, बास्केटबॉल समेत कई तरह के खेलों के लिए बहुत जगह दी गई है।
क्लासरूम है ऐसे
इस स्कूल की क्लासरूम भी बहुत ही रॉयल लुक वाली है, लकड़ी की टेबल कुर्सी के साथ ये वाली क्लास, लंबे पंखे, झरोखे तो स्मार्ट टीचिंग। मॉडर्न और रॉयल ट्रेडिशनल लुक का अनोखा मेल दर्शाती है।
एम्फी थिएटर
इस स्कूल में 2000 लोगों की सीटिंग वाला शानदार एम्फी थिएटर, लाल पत्थर से बना सीटिंग एरिया, पेड़ों से सजा ग्राउंड भी है।
होस्टल है ऐसा
मायो कॉलेज का बोर्डिंग हाउस भी बहुत ही ज्यादा शानदार है। ऐसे खूबसूरत महल जैसे लुक वाला बोर्डिंग होस्टल अपने आप में ही अलग अनुभव देता है। जिसकी खूबसूरती हरियाली ही सब कुछ है।
झील भी है
अरावली रेंज किनारे बसे इस स्कूल में एक खूबसूरत की झील भी है। वाकई इस स्कूल की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है। प्रकृति की गोद में ऐसी राजसी बनावट वाला स्कूल आपके भी सपनों से परे है।