Saugat-E-Modi: बीजेपी गरीब मुसलमानों को ईद पर ‘सौगात-ए-मोदी’ दे रही है, जानिए किट में क्या-क्या होगा?

Ajmer Dargah Saugat-E-Modi: बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने गरीब मुसलमानों को सौगात-ए-मोदी किट बांटी. चिश्ती फाउंडेशन के अध्यक्ष और अजमेर दरगाह के गद्दीनशीन हाजी सलमान चिश्ती ने बीजेपी सरकार के इस कदम का स्वागत किया है. ईद के पाक पर्व से पहले बीजेपी गरीब मुसलमानों को ईदी बांटने की योजना बना रही है. बीजेपी के ‘सौगात-ए-मोदी’ अभियान के तहत 32 लाख गरीब मुसमानों को तोहफा दिया जा रहा है.
शांति और समृद्धि के लिए दुआएं
हाजी सलमान चिश्ती ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “आखिरी अशरे के इन मुबारक पलों में दरगाह शरीफ से देश के सभी लोगों यानी 140 करोड़ भारतीयों के लिए उनकी भलाई, शांति और समृद्धि के लिए दुआएं की जा रही हैं. आज हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह से हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा शुरू की गई ‘सौगात-ए-मोदी’ पहल बेहद सराहनीय है. इस पहल के जरिए देशभर के 32 लाख मुस्लिम परिवारों को ईद का तोहफा मिल रहा है.”
‘देश हमें यही सिखाता है’
हमारे भारत देश में यह सिखाया जाता है कि हमें एक दूसरे का ख्याल रखना है, हम एक परिवार हैं. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि ‘सौगात-ए-मोदी’ कश्मीर से कन्याकुमारी तक के लिए बहुत बड़ा कदम है. तमाम सुमदायों के लोगों को एकसाथ जोड़ने के लिए और ईद के पर्व पर लोगों के घरों में खुशिया लाने के लिए यह मोदी सरकार का सराहनीय कदम है.
हर त्योहार पर एक दूसरे का ख्याल रखें
हाजी सलमान चिश्ती ने उम्मीद जताई, ”भारत में सभी एक दूसरे का ख्याल रखें. एक दूसरे के त्योहारों पर साथ दें और साथ मिलकर खुशियों की दुआएं करें और तरक्की करते रहें. पूरा देश एक साथ आगे बढे़.”
सभी की आस्था का सम्मान
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने गरीब मुसलमानों को सौगात-ए-मोदी किट बांटी. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर त्यौहार के जश्न और हर किसी की खुशी में शामिल होते हैं. हम हर त्योहार को रंगों से भरपूर बनाने का प्रयास कर रहे हैं. आज हम सौगात-ए-मोदी किट बांट रहे हैं क्योंकि यह रमजान का महीना है. सभी की आस्था का सम्मान किया जाना चाहिए.”