ख़बरें
Saraikela : खनन विभाग ने छापामारी कर 17500 CFT अवैध बालू किया जब्त

कांड्रा : झारखंड में अवैध खनन एक गंभीर समस्या बन चुकी है, और प्रशासन इस पर लगातार शिकंजा कसने में जुटा है। जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में खनन विभाग ने बीती रात कांड्रा चौका मार्ग पर औचक निरीक्षण चलाया। इस दौरान आयरन एवं बालू लदे वाहनों के परिवहन कागजातों की जांच की गई। इस दौरान किसी तरह के अवैध परिवहन का मामला नहीं पाया गया। इसी टीम ने तड़के सुबह 3:30 बजे ईचागढ़ थाना अंतर्गत वीरडीह नदी घाट पर छापेमारी अभियान चलाया। इस क्रम में करीब 17500 सीएफटी अवैध बालू भंडारण को जब्त किया गया। इस मामले में अग्रेत्तर करवाई की जा रही