Sambhal : एएसआई ने संभल में भेजा नीले रंग का नया साइन बोर्ड, क्या लिखा है इस पर?, जानें खबर में
नया बोर्ड एएसआई के दस्तावेजों में दर्ज नाम के अनुसार बनाया गया है

Sambhal News: संभल की शाही जामा मस्जिद एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार चर्चा का विषय भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा भेजा गया एक नया साइन बोर्ड है जिसमें मस्जिद का नाम ‘जुमा मस्जिद’ लिखा गया है. उम्मीद है कि सत्यव्रत पुलिस चौकी में रखा नीले रंग का एएसआई का यह बोर्ड जल्द ही पुराने बोर्ड की जगह लगाया जाएगा. पुराने बोर्ड पर ‘शाही जामा मस्जिद’ लिखा हुआ है.
बोर्ड कब तक लगाया जाएगा समयसीमा नहीं
एएसआई के वकील विष्णु शर्मा ने कहा, “मस्जिद के बाहर पहले एएसआई का एक बोर्ड लगा था, लेकिन कुछ व्यक्तियों ने कथित तौर पर इसे हटाकर ‘शाही जामा मस्जिद’ लिखा बोर्ड लगा दिया. नया बोर्ड एएसआई के दस्तावेजों में दर्ज नाम ‘जुमा मस्जिद’ के अनुसार बनाया गया है.” शर्मा ने कहा कि मस्जिद परिसर के अंदर पहले से ही इसी नाम का एक नीला बोर्ड लगा हुआ है. एएसआई ने अभी तक इस बारे में कोई समयसीमा नहीं बताई कि बोर्ड कब तक लगाया जाएगा.
चार लोगों की जान चली गई थी
गौरतलब है कि पिछले साल 24 नवंबर को संभल की शाही मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान संभल में हिंसा भड़क गई थी. इस घटना में गोलीबारी के कारण चार लोगों की जान चली गई थी, जबकि कई अन्य घायल हो गए थे.
इसे भी पढ़ें :