Ara : सहारा इंडिया के निवेशकों के रुपये सूद सहित वापस करने की मांग पर प्रतिरोध सभा आयोजित

रिपोर्ट:जितेंद्र कुमार
आरा : सहारा इंडिया संघर्ष मोर्चा और विश्व भारती सेवा संघ के बैनर तले आरा कलेक्ट्रीए पर प्रतिवाद सभा का आयोजन किया गया। इस प्रतिवाद सभा की अध्यक्षता सहारा इंडिया संघर्ष मोर्चा के राज्य सचिव का. राजु प्रसाद ने किया। यह प्रतिवाद सभा में सहारा समूह के निवेशकों ने शीध्र उनका पैसा लौटाने की मांग की है। सहारा समूह द्वारा निवेशकों के उनके पैसे के नुकसान की भरपाई की जाय। सहारा इंडिया के भुगतान का आधार आधार कार्ड की जगह सहारा समूह के खाता को ही आधार बनाया जाय।
कार्यालय में जाकर मांग पत्र रिसिभ कराया
आरा कलेक्ट्रीए पर प्रतिवाद सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य व सहारा भुगतान संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि सहारा इंडिया समूह में जमा करने वाले सभी खाताधारकों का पैसा सूद सहित वापस लौटाया जाय। भाकपा माले के नेता क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि सहकारिता मंत्री अमित साह का कहना है कि 12 करोड़ सहारा निवेशक है जबकि एक करोड़ निवेशकों का ही पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हुआ है। माले नेता ने कहा कि 11करोड़ निवेशकों के पैसे का क्या होगा। सहारा इंडिया समूह के नेता राजु प्रसाद ने कहा कि सहारा समूह का पैसा शीघ्र लौटाई जाय तथा सभी जिला मुख्यालयों मे सहारा भुगतान केन्द्र खोला जाय। सहारा इंडिया संघर्ष मोर्चा व विश्व भारती सेवा संघ के पांच सदसिय प्रतिनिधि मंडल जिला कार्यालय मे जाकर मांग पत्र रिसिभ कराया।
ये थे मौजूद
सहारा इंडिया समूह के प्रतिवाद सभा मे सामिल अन्य लोगों मे राजु प्रसाद, सियाराम राय, रणधिर कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद, भाकपा माले जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम, शत्रुधन राय, अजीत कु.सिन्हा, संजय प्रसाद केशरी, अब्दुल वहाब, और अरुण कुमार मौजूद थे