ख़बरें
Deoghar : बिजली दरों में बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव पर नियामक आयोग की जनसुनवाई शुरू

देवघर : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) की ओर से बिजली में दरों में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव है। इसे लेकर झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग प्रस्तावित दरों पर शुक्रवार को गिधनी मोड़ के श्रीधाम रिसॉर्ट में जन सुनवाई कर रही है। आयोग के सदस्य (विधि), सदस्य (तकनीकी) सभी पक्षों को सुन रहे हैँ।
टैरिफ पर लेगी फैसले
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की ओर से वर्ष 2023 -24 का ट्रू अप, वर्ष 2024-25 के एपीआर और वर्ष 2025-26 का एआरआर दाखिल करते हुए बिजली वितरण दर निर्धारित करने के लिए नियामक आयोग के समक्ष आवेदन दिया है। नई दरों के निर्धारण से पहले नियामक आयोग सभी स्टेक होल्डर के दावा-आपत्ति को सुन रही है, इसके बाद टैरिफ पर फैसले लेगी। जनसुनवाई में चेंबर कॉमर्स, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, स्थानीय बुद्धिजीवी और शहरवासी शामिल है।