Ranchi : सौरेन्द्र मोहिनी पब्लिक स्कूल में फन फिएस्टा-25 में छात्र-छात्राओं का शानदार प्रदर्शन

रांची : रांची के लालपुर स्थित सौरेन्द्र मोहिनी पब्लिक स्कूल में रविवार को आयोजित “फन फिएस्टा-25” में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। मौके पर जहां नृत्य-गीत के कार्यक्रम हुए, वहीं विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय व्यंजनों के स्टॉल लगाए। बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने इन कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया।
छात्र-छात्राओं की प्रतिभा की सराहना की
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में साईंनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एसपी अग्रवाल उपस्थित रहे। उन्होंने छात्र-छात्राओं की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा का अर्थ सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं होता, बल्कि जीवन के विभिन्न क्षेत्रों का व्यावहारिक ज्ञान भी अत्यंत जरूरी है। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार शंभु नाथ चौधरी ने कहा कि सौरेंद्र मोहिनी पब्लिक स्कूल ने कम समय में उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थान के रूप में अपनी पहचान बनाई है।
स्थानीय लोगों की भागीदारी बेहद उत्साहवर्धक
प्रिंसिपल डॉ आरके दास ने कहा कि फन फिएस्टा में विद्यार्थियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों की भागीदारी बेहद उत्साहवर्धक है। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक सौमेन दत्ता और कार्यकारी निदेशक नेहा दत्ता ने स्कूल की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। स्कूल के शिक्षकों और कर्मियों में अर्चना शर्मा, रुखसार, उपासना, मधु, मुस्कान, पन्ना, कुंदो कली चक्रवर्ती, दीपक, और सुधीर ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।