
रांची: रांची में पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर की हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कांके इलाके में सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया है। सड़क के दोनों तरफ कटिंग का जाम किया गया है, और मौके पर भारी पुलिस व्यवस्था है। आजसू पार्टी ने अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में रांची बंद का आह्वान किया है, जिसके कारण आज रांची के अधिकतर स्कूल बंद रहेंगे। स्कूल प्रबंधन ने बंद की घोषणा पर यह एहतियातन फैसला लिया है।
भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की
अनिल टाइगर की हत्या को लेकर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, और राज्य सरकार को अपराधियों पर लगाम लगाने में विफल बताया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत महतो ने कहा है कि राज्य में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है, और राजधानी पूरी तरह से अपराधियों के कब्जे में आ गई है।
