Amazon, Flipkart पर Raid! खुली पोल, गीजर से जूतों तक सब मिला नकली

ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्स (BIS) ने दिल्ली में बड़े ई-कॉमर्स डिस्ट्रीब्यूटर्स पर छापेमारी कर हज़ारों घटिया प्रोडक्ट जब्त किए हैं. इस 15 घंटे से अधिक चले ऑपरेशन में BIS की टीम ने अमेजन सेलर्स प्राइवेट लिमिटेड के मोहन कोऑपरेटिव इंडस्ट्रियल एरिया, दिल्ली स्थित गोदाम से बड़ी संख्या में प्रोडक्ट जब्त किए.
3,500 से अधिक प्रोडक्ट जब्त
प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (PIB) की रिपोर्ट के मुताबिक, 19 मार्च को की गई इस छापेमारी में 3,500 से अधिक प्रोडक्ट जब्त किए गए. इनमें गीज़र, फूड मिक्सर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शामिल थे. जांच के दौरान पाया गया कि इनमें से कई प्रोडक्ट या तो अनिवार्य ISI मार्क के बिना थे या फिर नकली ISI लेबल के साथ बेचे जा रहे थे. इन जब्त किए गए सामानों की कुल अनुमानित कीमत करीब 70 लाख रुपये बताई जा रही है.
प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (PIB) की रिपोर्ट के मुताबिक, 19 मार्च को की गई इस छापेमारी में 3,500 से अधिक प्रोडक्ट जब्त किए गए. इनमें गीज़र, फूड मिक्सर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शामिल थे. जांच के दौरान पाया गया कि इनमें से कई प्रोडक्ट या तो अनिवार्य ISI मार्क के बिना थे या फिर नकली ISI लेबल के साथ बेचे जा रहे थे. इन जब्त किए गए सामानों की कुल अनुमानित कीमत करीब 70 लाख रुपये बताई जा रही है.
फ्लिपकार्ट के गोदाम में भी छापा
BIS अधिकारियों ने फ्लिपकार्ट की सहयोगी कंपनी इंस्टाकार्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के दिल्ली के त्रिनगर स्थित गोदाम पर भी छापेमारी की. यहां से स्पोर्ट्स फुटवियर का एक बड़ा स्टॉक बरामद किया गया, जो ISI मानकों पर खरा नहीं उतर रहा था. इस छापे में करीब 590 जोड़ी स्पोर्ट्स शूज़ जब्त किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत 6 लाख रुपये थी। BIS अधिकारियों ने पाया कि इन जूतों पर न तो ISI मार्क था और न ही मैन्युफैक्चरिंग डेट की सही जानकारी दी गई थी
BIS की देशव्यापी कार्रवाई
BIS ने हाल के दिनों में पूरे भारत में इसी तरह की कई छापेमारी की हैं. पिछले एक महीने में दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, लखनऊ और श्रीपेरुंबुदूर जैसे शहरों में भी ऐसे ही ऑपरेशन किए गए, जिनमें घटिया और नकली प्रोडक्ट जब्त किए गए. BIS के नियमों के अनुसार, भारत में 769 प्रोडक्ट्स के लिए अनिवार्य प्रमाणन जरूरी है. बिना लाइसेंस या प्रमाणन (CoC) के इन प्रोडक्ट्स का निर्माण, आयात, बिक्री, किराये पर देना, भंडारण या प्रदर्शन पूरी तरह से प्रतिबंधित है.
तमिलनाडु में भी BIS का कड़ा ऐक्शन
पिछले हफ्ते BIS ने तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में अमेज़न और फ्लिपकार्ट के गोदामों पर छापा मारा. इस दौरान बड़ी मात्रा में ऐसे प्रोडक्ट जब्त किए गए जो अनिवार्य प्रमाणन के बिना बेचे जा रहे थे. अमेजन के पुदुवोयाल गोदाम में 3,376 प्रोडक्ट जब्त किए गए. इनमें इंसुलेटेड फ्लास्क, फूड कंटेनर, मेटालिक पोटेबल वॉटर बॉटल, सीलिंग फैन और खिलौने शामिल थे. इन सभी प्रोडक्ट्स पर BIS मानक चिह्न नहीं था और इनकी कुल कीमत 36 लाख रुपये आंकी गई.
इसके अलावा, फ्लिपकार्ट के कोडुवल्ली गोदाम में भी छापा मारा गया, जहां से 286 पैक बेबी डायपर, 36 बॉक्स कैसरोल, 26 स्टेनलेस स्टील वॉटर बॉटल और 10 इंसुलेटेड स्टील बॉटल जब्त किए गए. ये सभी प्रोडक्ट BIS प्रमाणन के बिना बेचे जा रहे थे.