Ara : एमएम महिला कॉलेज में शास्त्रीय नाटक पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित

रिपोर्ट –जितेंद्र कुमार
आरा : एमएम महिला कॉलेज, आरा के अंग्रेजी विभाग ने “शास्त्रीय नाटक पर क्विज प्रतियोगिता” का आयोजन किया। विभागाध्यक्ष डॉ. स्मृति चौधरी ने विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा नियमों की व्याख्या की। अंग्रेजी विभाग के संकाय सदस्य डॉ. जुगल प्रसाद एवं डॉ. शुमैला फातमा ने क्विज प्रतियोगिता का संचालन किया। इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ.राजीव कुमार ने शास्त्रीय नाटक के ऐतिहासिक महत्व पर बात की तथा अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुप्रिया झा ने परीक्षा की सेमेस्टर प्रणाली में ऐसी गतिविधियों के महत्व पर बल दिया। बी.ए. सेमेस्टर 2 एवं सेमेस्टर 4 की छात्राओं ने भाग लिया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रियंका दुबे, शाधना कुमारी एवं कल्पना कुमारी को क्रमशः पुरस्कार वितरित किए गए। अन्य विभागों के शिक्षक डॉ मनोज कुमार, विभागाध्यक्ष, संस्कृत; डॉ अमरेश, डॉ रजनी नरसरिया, डॉ शिखा, डॉ प्रियंका, राघवेंद्र, बीसीए विभाग से अमरेंद्र उपस्थित थे।