Premanand Maharaj : प्रेमानंद महाराज की तारीफ करते हुए पाकिस्तान के एक शायर ने मुशायरे में पढ़ा शेर

प्रेमानंद जी महाराज के चाहने वाले दुनिया में फैले हुए हैं. भारत ही नहीं विदेशों के लोग भी उनके दर्शन के लिए लालायित रहते हैं. उनके विचार सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या में उनके फॉलोअर्स हैं. प्रेमानंद जी महाराज अपने विचारों से लोगों को सद्मार्ग पर चलने के लिए कहते हैं. अपने सत्संग में महाराज भक्तों के मन में उठ रहे सांसारिक सवालों का जवाब बड़ी सहजता से देते हैं, जिसकी वजह से इनसे लोग बहुत जल्द प्रभावित होते हैं. प्रेमानंद जी के विचारों से पाकिस्तान के एक शायर इतना प्रभावित हुए कि महाराज के लिए एक शेर तक लिख डाला है.
पाकिस्तानी शायर ने तारीफ में पढ़ा शेर
पाकिस्तान के जाने मानें शायर मुजदम खान प्रेमानंद जी महाराज के विचारों से बहुत ज्यादा प्रभावित हुए. उन्होंने एक मुशायरे में प्रेमानंद जी के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि भारत के एक मुझे बहुत पसंद हैं, जिनका नाम प्रेमानंद जी महाराज हैं. इस दौरान मुजदम खान ने महाराज के लिए एक शेयर भी सुनाया. मुजदम खान ने प्रेमानंद जी के लिए शेर पढ़ते हुए कहा कि “कोई स्वामी प्रेमानंद न था, वरना राधा-राधा करते राधा हो जाता.”
पाकिस्तान के नौजवान शायरों में शामिल
दरअसल, प्रेमानंद जी महाराज का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल रहता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनके 21 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. महाराज की तारीफ में शेर पढ़ने वाले मुजदम खान पाकिस्तान के नौजवान शायरों में से एक हैं. पाकिस्तान के साथ भारत में भी उनके लाखों चाहने वाले हैं. उनके शेर भारत में भी काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 1 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.