वायरल है जीबिहार
Ara : इनामी बुटन चौधरी के घर पुलिस ने की छापामारी एके-47 व हैंड ग्रेनेड सहित कई हथियार बरामद

रिपोर्ट : जितेंद्र कुमार
आरा : भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव में कुख्यात इनामी बुटन चौधरी के घर पर एसटीएफ और जिला पुलिस ने संयुक्त छापामारी की। छापामारी में पुलिस ने बुटन चौधरी के घर से कई हथियार बरामद किए। हालांकि, दो लाख का इनामी बुटन पुलिस के हाथ नहीं लग सका।
भाई से पूछताछ शुरू
वहीं पुलिस ने बुटन चौधरी के भाई उपेंद्र चौधरी को गिरफ्तार पर पूछताछ शुरू कर दी है। उपेंद्र चौधरी मुखिया पति है, उसकी पत्नी उर्मिला देवी बेलाउर पंचायत की मुखिया है। कुख्यात इनामी बुटन चौधरी के घर पर हुई छापामारी में एके-47 रायफल के अलावा दो मैग्जीन, एके-47 का 43 कारतूस, दो हैंड ग्रेनेड , इंसास राइफल का दो मैग्जीन बरामद किया है।
इसे भी पढ़ें :
