ख़बरें
Jamshedpur : बागबेड़ा फायरिंग मामले में पुलिस ने हथियार के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हरहरगुट्टू में बीते दिनों महेश प्रसाद पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में संदीप और राकेश शामिल है। दोनों के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद कर लिया है। सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर तौकीर आलम ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था जिसके बाद संदीप अपने साथी राकेश के साथ पहुंचा और महेश पर फायरिंग कर दी। घटना के बाद से ही दोनों फरार चल रहे थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया। बता दे कि 14 मार्च को होली खेलने के दौरान दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इस दौरान संदीप ने फायरिंग की थी जिसमें महेश घायल हो गया था। महेश खुद बाइक चलाकर अस्पताल पहुंचा था।