Pm Modi: रमजान का महीना शुरू, प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली: आज से रमजान का महीना शुरू हो गया है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देशवासियों को रमजान की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि जैसे ही पवित्र रमजान का महीना आरंभ हो रहा है, यह हमारे समाज में शांति, सौहार्द और भाईचारे का संदेश लाए. यह महीना आत्म-चिंतन, आभार और भक्ति का प्रतीक है, जो हमें करुणा, दया और सेवा के मूल्यों की याद दिलाता है.
रमजान का महत्व
रमजान का महीना इस्लाम धर्म में अत्यधिक महत्व रखता है. इस महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं. इसे इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक माना जाता है. यह महीने का 9वां महीना होता है और इसके दौरान मुसलमानों का ध्यान पूरी तरह से आत्मिक उन्नति पर केंद्रित होता है.
क्यों है रमजान का महीना विशेष?
इस्लामिक मान्यता के अनुसार, रमजान का महीना पवित्र कुरान के उतरने की शुरुआत से जुड़ा हुआ है. विशेष रूप से एक रात, जिसे ‘लयलतुल कद्र’ या ‘शब-ए-कद्र’ कहा जाता है, उस रात से कुरान का अवतरण हुआ था. यह रात अत्यधिक महत्व रखती है, क्योंकि इसके बाद लगातार पैगंबर मोहम्मद (सल्ल.अ.) पर कुरान की आयतें नाजिल होती रही थीं.
रमजान का महीना इबादत और तौबा का महीना होता है. इसे ‘मगफिरत’ यानी माफी का महीना भी कहा जाता है. इस महीने के दौरान मुसलमान अपने पापों के लिए माफी मांगते हैं और अल्लाह के करीब जाने की कोशिश करते हैं. रमजान की शुरुआत और समाप्ति चांद देखकर होती है, और इस महीने के बाद मुसलमान ईद-उल-फित्र का त्योहार मनाते हैं.रमजान के इस पवित्र महीने की शुरुआत से पहले ही मुसलमान इसकी तैयारियों में जुट जाते हैं. यह महीना उनके लिए अत्यंत पवित्र और सम्मानजनक होता है, और यह उनके जीवन में शुद्धता, आस्था और ईश्वर की कृपा की ओर एक कदम और बढ़ने का अवसर होता है.