Pm Modi: प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे ‘वांतारा’, शेर को पिलाया दूध, देखिए मनमोहक तस्वीरें


Spread the love

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के जामनगर जिले में स्थित ‘वंतारा’ नामक पशु बचाव, संरक्षण और पुनर्वास केंद्र का उद्घाटन किया. इस अवसर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी, बेटे अनंत अंबानी और बहू राधिका मर्चेंट भी उपस्थित थे. प्रधानमंत्री मोदी ने इस केंद्र में विभिन्न सुविधाओं का निरीक्षण किया और पुनर्वासित जानवरों के साथ समय बिताया.


वंतारा केंद्र की अत्याधुनिक सुविधाएं
अपने दौरे के दौरान, पीएम मोदी ने वंतारा में स्थित वन्यजीव अस्पताल का भी दौरा किया. यहां उन्होंने एमआरआई, सीटी स्कैन और आईसीयू जैसी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं को देखा. यह केंद्र विशेष रूप से उन जानवरों के लिए तैयार किया गया है जो संकटग्रस्त प्रजातियों से आते हैं.

प्रधानमंत्री की जानवरों के साथ मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी को विभिन्न प्रजातियों के जानवरों के साथ निकटता से बातचीत करते देखा गया. उन्होंने शेरनियों के साथ तस्वीर साझा की और अन्य जानवरों के साथ भी समय बिताया. पीएम मोदी ने हाथ में चाय की कप के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें पीछे बाघ देखा जा सकता है. इस पर उन्होंने कैप्शन में लिखा, “चाय पर अनोखी चर्चा.”

संरक्षण प्रयासों में विशेष ध्यान
वंतारा केंद्र में विशेष ध्यान संकटग्रस्त प्रजातियों जैसे एशियाई शेर, हिम तेंदुआ, और एक-सींग वाले गैंडे पर दिया जा रहा है. इन जानवरों को यहां ऐसे स्थानों पर रखा जाता है, जो उनके प्राकृतिक आवासों के समान होते हैं, ताकि उन्हें बेहतर पुनर्वास मिल सके.


जानवरों के साथ विशेष जुड़ाव
प्रधानमंत्री मोदी ने ओकापी को प्यार से थपथपाया, खुले में चिंपांजी के साथ बातचीत की और ओरेंगुटान के साथ खेलते हुए दिखे. ये सभी जानवर पहले अत्यधिक भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर रहते थे, लेकिन वंतारा में उन्हें सुरक्षित और प्राकृतिक वातावरण मिल रहा है.