Ara : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बच्चे की मौत, ब्रेकर और मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने किया सड़क जाम

रिपोर्ट: जितेंद्र कुमार
आरा/बिहिया : बिहिया बिहटा स्टेट हाईवे 102 जगदीशपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 सिअरूआ मोड के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक बच्चा बेलाउर गांव निवासी सिकंदर राम का पुत्र रोहित कुमार बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार रोहित कुमार अपनी मां सीता कुमारी और अपने छोटे भाई के साथ जगदीशपुर वार्ड नंबर 18 महादलित टोला में अपने एक रिस्तेदार के घर आया था। जैसे ही बच्चों की मौत की सूचना उसकी मां सीता कुमारी को लगी वो दहाड़ मारकर रोने लगी। आसपास की महिलाएं मृतक बच्चे की मां सीता कुमारी को सांत्वना देती नजर आई।
गाड़ियों की लंबी कतार लग गई
गुस्साए लोगों ने आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया। सड़क जाम होने से सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। वही सड़क हादसा की सूचना मिलने के बाद भाकपा माले नेता शाहनवाज खान,चंदन भारती,आनंद कुमार घटना स्थल पहुंच। पीड़ित परिजन से मुलाकात की, और सड़क पर ब्रेकर बनाने और मुआवजे की राशि जल्द मिले इसकी मांग की। जाम की सूचना पाकर जगदीशपुर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन, सीओ विश्वजीत निलंकार घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित से मुलाकात कर, जल्द मुआवजा दिलाने की बात कहते हुए जाम को हटाया। सड़क जाम आज बुधवार सुबह 8:30 बजे हटाई गई।