patna : मंत्री जीतन राम मांझी ने संगम में लगाई डुबकी

पटना : केंद्रीय लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा की सनातन धर्म में सबका सम्मान है। मैं अपने पूरे परिवार के साथ आया और आम जन के साथ स्नान किया। सनातन धर्म के खिलाफ किसी को नहीं बोलना चाहिए। उन्होंने कहा, मोदी-योगी के नेतृत्व में दिव्य महाकुंभ का आयोजन हुआ है। वे बुधवार को कुंभ मेला क्षेत्र स्थित नेताजी सेवा संस्थान के शिविर में युवा चेतना द्वारा आयोजित बौद्धिक सभा को संबोधित कर रहे थे।
वहीं, जीतन राम मांझी ने एक्स पर संगम में स्नान के बाद तस्वीरें शेयर की और लालू प्रसाद यादव एवं ममता बनर्जी पर तंज कसा। उन्होंने लिखा, “लिजिए भाई हमने भी कुंभ स्नान कर लिया। अब यदि किसी को पेट में दर्द हो रहा होगा तो हम उनका कुछ नहीं कर सकते। वैसे लालू प्रसाद जी एवं ममता दीदी को कुछ ज्यादा ही समस्या होगी।”‘जिन लोगों को संतों से घृणा थी…’