बिहार
Pakur : अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ पुलिस ने की छापामारी, कोयला लदा 13 मोटरसाइकिल व 38 साइकिल जब्त

पाकुड़ – मनोज
पाकुड़ : बुधवार देर रात्रि नगर थाना, मुफस्सिल थाना मालपहाड़ी ओपी थाना, हिरणपुर थाना एवं महेशपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पुलिस के द्वारा अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया । जिसके तहत पुलिस को कुल 13 मोटरसाइकिल एवं 38 साइकिल कोयला लोड मिला । मौके पर से तस्कर फरार हो गया । पुलिस ने कोयले लदे मोटरसाइकिल एवं साइकिल को जब्त कर पिकअप भेन से थाना ले आए । जिले के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि जिलेभर में कोयले की अवैध तस्करी ना हो उसे बंद किया जाए इसलिए छापामारी अभियान समय-समय पर की जा रही है जिससे तस्करों में भय का माहौल बना रहे.