झारखंड
Pakur : दुल्मीदंगा गांव में हनुमान जयंती पर कलश यात्रा निकाली गई

Pakur manoj
पाकुड़ – मनोज
पाकुड़ : जिले के हिरणपुर प्रखंड के बरमसिया पंचायत अंतर्गत दुल्मीदंगा गांव में हनुमान जयंती के अवसर पर कुमारी कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। बड़ा पोखर में पुरोहित रवि पांडे के द्वारा विधि विधान से मंत्र उच्चारण कर पूजा कराई गई । सभी कन्याओं ने कलश में जल भर कर पूरा गांव भ्रमण किया गया. कलश यात्रा के दौरान जय श्री राम और जय बजरंगबली का नारा से पूरा गांव भक्तिमय हो गया. सभी भक्त ढोल नगाड़े के साथ झूमते हुए नजर आए. पुरोहित ने बताया कि प्रत्येक साल हनुमान जयंती चैत मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाई जाती है. हनुमान जयंती को बजरंगबली के जन्म उत्सव के रूप में भी मनाया जाता है।