ख़बरें
Pakur : झामुमो नगर कमिटी का विस्तार

पाकुड़ : झामुमो नगर कमिटी विस्तार को लेकर आज जेएमएम जिला अध्यक्ष के आदेश पर नगर कमिटी की बैठक पाकुड़ नगर कार्यालय में नगर अध्यक्ष मुकेश सिंह की अध्यक्षता में हुई. मौके पर पर्यवेक्षक के रुप में केंद्रीय समिति सदस्य मिथलेश घोष मौजूद रहे. उनकी मौजूदगी में नगर क्षेत्र के सभी वार्डो से कार्यकर्ताओं ने भाग लिया एवं सर्वसम्मति से नगर कमिटी का पूर्ण रूप से विस्तार किया गया । कमिटी के अनुशंसा हेतु जिला कमेटी को प्रेषित किया । मौके नगर सचिव नूर आलम रियाज , पिंटू गुप्ता ,राजेश मीम दा, प्रशान्त सागर ,भीम सिंह, राजू सिंह, नसीम अंसारी, खालिद , आफताब , अब्दुल्लाहिल , इस्माइल दा एवं अब्दुल हलीम अंसारी सहित सभी सक्रिय कार्यकर्ता भाग लिए.सभी कार्यकर्ताओं को झारखंड मुक्ति मोर्चा में ईमानदारी पूर्वक काम करें और झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी को मजबूत करें ।