
पाकुड़ से मनोज की रिपोर्ट
पाकुड़ : पाकुड़ ज़िले के लिए आज मंगलवार का दिन खास रहा उपायुक्त मनीष कुमार के मार्गदर्शन व ज़िले की टीम के सार्थक मेहनत से महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गरांटी योजना (मनरेगा) के सभी मानकों में बेहतर कार्य करने को लेकर पाकुड़ जिला को राज्य में प्रथम स्थान मिला।
कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक
इस बाबत रांची में आयोजित एक कार्यक्रम में मनरेगा आयुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने जिला प्रतिनिधि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने जिले को आगे भी बेहतर प्रदर्शन जारी रखने की बात कहीं। पाकुड़ जिले की ओर से मनरेगा के परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान ने यह सम्मान प्राप्त किया। रांची में मनरेगा आयुक्त द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत सूबे के सभी जिलों में कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की गई। इस क्रम में सभी मानकों में बेहतर करने वाले पाकुड़ जिला को प्रथम स्थान मिला।