pakud : लिट्टी पाड़ा में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट के विरोध में किया गया धरना प्रदर्शन

पाकुड़ : सरकार के द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना हाथी पांव से झारखंड को मुक्त बनाने को लेकर फाइलेरिया की दवाई खिलाई जा रही है. इसे लेकर पाकुड़ जिले के लिट्टी पाड़ा प्रखंड के झेना गढ़िया गांव में फाइलेरिया की दवाई खिलाने के बाद बच्चे के द्वारा उलटी किये जाने पर स्वास्थ्य कर्मियों को बंधक बनाकर मारपीट की गई. इसके विरोध में मंगलवार को लिट्टी पाड़ा सीएचसी गेट पर धरना प्रदर्शन किया गया. स्वास्थ्य कर्मियों ने बच्चों के अभिभावकों को दवा खिलाने के पूर्व इसकी जानकारी दी थी. उसके बाद ही बच्चों को दवाई खिलाई गई .
स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि दवाई खिलाने के बाद झेना गढ़िया गांव के कुछ बच्चों को उल्टी होने लगी. इसके बाद ग्रामीण और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट करने लगे. स्वास्थ्य कर्मियों ने इसकी सूचना थाना प्रभारी एवं वीडियो के दी. थाना प्रभारी व वीडियो घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में ग्रामीणों के द्वारा स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई. स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि यदि पुलिस के सामने हम लोग के साथ इस प्रकार घटनाएं होती है तो हम लोग सुरक्षित नहीं है. ऐसे में काम कैसे करेंगे. प्रदर्शन कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि जब तक उन्हें सुरक्षा की गारंटी नहीं दी जाती तब तक कार्य नहीं करेगे .