Pakud : झालसा ने विधिक जागरुकता कार्यक्रम के तहत प्रभात फेरी निकाली

पाकुड़ : सोमवार को रेलवे फाटक पाकुड़ से स्वामी विवेकानंद चौक होते हुए मौलाना चौक तक झालसा रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में विधिक जागरुकता कार्यक्रम के तहत प्रभात फेरी निकाली गई । प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह के निर्देश पर सचिव अजय कुमार गुड़िया के मार्गदर्शन में नब्बे दिवसीय आउटरीच सह विधिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत प्रभात फेरी निकाली गई।
लोगों को पीएलवी का संपर्क नंबर दिया गया
कार्यक्रम में बाल विवाह, बाल श्रम, डायन प्रथा, घरेलू हिंसा , साइबर ठग से बचाव को लेकर आम लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही नालसा के योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी गई । प्रभात फेरी में जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ से मिलने वाली मुफ्त कानूनी सहायता से संबंधित पर्ची एवं पुस्तिका का वितरण किया गया। इस दौरान लोगों से चौक चौराहे में उनकी समस्या सुनी गई जिसमें वृद्धा पेंशन एवं अन्य सरकारी योजनाओं से संबंधित लाभ से वंचित लोगों का आवेदन की प्रक्रिया व जमा करने को लेकर संबंधित पीएलवी का संपर्क नंबर दिया गया। मौके पर पीएलवी कमला राय गांगुली, चंद्र शेखर घोष उत्पल मंडल, एजारुल शेख, मैनुल शेख , नीरज कुमार राउत समेत अन्य उपस्थित रहे।