Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
वायरल है जीख़बरें

OYO गया था कपल, निजी पल पूरी दुनिया के लिए बना एक “लाइव शो”, लड़के ने बचा ली इज्जत

कभी-कभी उत्साह में लोगों से लापरवाही हो जाती है। ऐसी लापरवाही भरी कई घटनाएं सोशल मीडिया पर भी वायरल हो जाती हैं। हाल में एक ऐसा ही वाकया इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें OYO गए एक कपल की लापरवाही उसके लिए सबक बन गई। इस घटना के बाद वे अपनी पूरी जिंदगी इस लापरवाही को याद रखेंगे। दरअसल, एक कपल OYO के कमरे में अपनी प्राइवेसी को भूलकर कुछ ऐसी गलती कर बैठा कि उनका निजी पल पूरी दुनिया के लिए एक “लाइव शो” बन गया। हुआ यूं कि OYO गया एक कपल अपने कमरे का दरवाजा बंद करना भूल गया। जिसके बाद जो हुआ उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।

OYO होटल के कमरे में था कपल और खुला रह गया गेट

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मेट्रो स्टेशन के ठीक सामने एक OYO होटल का कमरा दिख रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कमरे की बालकनी का दरवाजा खुला हुआ है, और अंदर एक कपल अपने रोमांटिक पलों में खोया हुआ है, उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं है कि उनका ये निजी पल मेट्रो स्टेशन पर खड़े लोगों के लिए मुफ्त का शो बन चुका है। तभी मेट्रो स्टेशन पर खड़े एक लड़के ने मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म से ही चिल्लाकर बोला, “भाई, गेट बंद कर ले।” लड़के की आवाज सुनते ही कमरे में मौजूद कपल ने तुरंत ही दरवाजा बंद कर लिया। इस पल को मेट्रो पर ही मौजूद किसी शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

लड़के ने टोका तो कपल ने बंद किया गेट

वीडियो देखने से ऐसा लग रहा है कि उत्साह में कपल को इस बात का बिल्कुल ध्यान नहीं रहा कि उनके कमरे का दरवाजा खुला रह गया है और वह मेट्रो स्टेशन से साफ दिख रहा है। उन्हें शुरू में कुछ पता ही नहीं था कि बाहर क्या चल रहा है। उन्हें तब होश आया, जब उनका “प्राइवेट मोमेंट” लोगों के लिए एक शो बन गया। अंत में कमरे में मौजूद शख्स ने जल्दी से दरवाजा बंद किया, लेकिन तब तक तो आधा शो पब्लिक देख ही चुकी थी।

वायरल वीडियो पर लोगों ने खूब लिए चटकारे

सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद मीम्स और कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई। कुछ लोग इसे “OYO का ओपन थिएटर” बताने लगे तो कुछ, “मेट्रो टिकट के साथ रोमांटिक शो को बोनस बताने लगे।” वहीं, कई अन्य यूजर्स ने वीडियो पर मजाक करते हुए लिखा- “OYO वालों को अब ये साइनबोर्ड भी लगा देना चाहिए कि दरवाजा बंद करना न भूलें, वरना सबकी निगाहें आप पर होंगी। जबकि कई लोगों ने कपल की इस लापरवाही पर हैरानी जताई। इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @mahiiii._.17 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। साथ ही वीडियो को लाखों लोगों ने शेयर भी किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button