Kodrma : सड़क हादसे में परीक्षा देकर लौट रही एक छात्र की मौत, कई घायल

कोडरमा : कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंद्रोडीह के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में 10वीं की परीक्षा देकर लौट रही एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि कई परीक्षार्थी घायल हो गए। यह हादसा शनिवार को हुआ जब इंदरवा देहाती स्कूल से परीक्षा देकर लौट रहे छात्र-छात्राओं से भरा एक ऑटो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई
मिली सूचना के अनुसार, सभी परीक्षार्थी इंदरवा स्थित परीक्षा केंद्र से झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा आयोजित दसवीं बोर्ड की परीक्षा देकर अपने गांव कमयडीह लौट रहे थे। इसी दौरान चंद्रोडीह के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई । स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को इलाज के लिए कोडरमा सदर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल ज्योति राज नामक एक छात्रा को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
ग्रामीणों में आक्रोश
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। इस घटना से स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है। उनका कहना है कि क्षेत्र में सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं, जिसके चलते ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं। ज्योति राज की मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय प्रशासन से मृतका के परिवार को मुआवजा देने की मांग की जा रही है।