ख़बरें
Nirsa : निरसा एसडीपीओ रजत मणिक बाखला सीनियर डीएसपी बने

निरसा से अमित कुमार
निरसा : निरसा एसडीपीओ रजत मणिक बाखला को विभाग ने पदोन्नति देते हुए सीनियर डीएसपी बना दिया है। इसकी अधिसूचना बुधवार को विभाग द्वारा जारी गया। पदोन्नति के बाद एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने कहा कि विभाग ने मुझे जो भी जिम्मेदारी दी है उसे बेहतर ढंग से निभाऊंगा और आम लोगों के सहयोग से कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए हर प्रयास करता रहूंगा। मालूम रहे की मृदु भाषी स्वभाव के तेज तर्रार एसडीपीओ बाखला को विभाग जल्द ही जिले का कमान दे सकता है ।