ख़बरें
Nirsa : ईडीसीएल के प्रतिनिधि मंडल ने नवनियुक्त एचओपी को दी बधाई

निरसा से अमित कुमार
निरसा : डीवीसी मैथन के नवनियुक्त परियोजना प्रमुख सुमन प्रसाद सिंह से डीवीसी ईडीसीएल मैथन यूनिट का एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात की. बुधवार को प्रशासनिक भवन स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात किया गया. मौके पर परियोजना प्रधान बनने पर उन्हें बधाई देते हुए गुलदस्ता प्रदान किया गया. इस दौरान ईडीसीएल से जुड़े सुझाव पर विचार किया गया, मौके पर डीवीसी ईडीसीएल के सचिव राज कुमार पासवान, मिथिलेश कुमार, वानखेडे अपूर्वा सहा, एससी टुडू आदि मौजूद थे.