ख़बरें
Nirsa : सीआईएसएफ ने गलफरबाड़ी में की छापामारी, भारी मात्रा में कोयला जब्त

निरसा : गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र के गलफबाड़ी बंद वर्ण स्टैंडर्ड फैक्ट्री के जंगलों में बड़े पैमाने पर कोयले के अवैध खनन हो रही है. गुरुवार देर रात सीआईएसएफ मुख्यालय शीतलपुर की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध खनन कर जमा किया हुआ कोयला जब्त किया . इसके बाद स्थानीय गलफरबाड़ी ओपी को इसकी सुचना दे दी गई. इसके बाद गलफरबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची . सीआईएसएफ को देखते ही अवैध खनने वाले मौके से भाग निकले. जब्त कोयले को
मुगमा ईसीएल कोलियरी प्रबंधक को सौपने कि तैयारी की जा रही है.