ख़बरें
Pakur : ‘उल्लास’ कार्यक्रम के तहत नव साक्षरों की परीक्षा आयोजित
पाकुड़ से मनोज की रिपोर्ट
पाकुड़ : नव भारत साक्षरता ‘उल्लास’ कार्यक्रम के तहत नव साक्षरों की परीक्षा उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिगंज में आयोजित की गई। 8 पुरुष एवं 12 महिलाओं समेत कुल 20 नव साक्षरों ने परीक्षा में भाग लिया। केन्द्राधीक्षक मो. तफिजूल शेख ने बताया कि शत् प्रतिशत साक्षरता के लक्ष्य को हासिल करने को लेकर 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र के निरक्षरों को साक्षर करने को लेकर कार्यक्रम चलाया जा रहा है। प्रश्नपत्र सह उत्तर पुस्तिका कुल तीन भागों में विभक्त किया गया है। भाग -क पढ़ना 50अंक, भाग -क लिखना 50 अंक तथा भाग -ग संख्यात्मक 50 अंक। कुल 150 अंको की परीक्षा ली गई। मौके पर वीक्षक नसीम अहमद समेत अन्य मौजूद थे।