Chakulia : पूर्वी सिंहभूम के ग्राम प्रधानों की सम्मान राशि का मामला विधायक ने सदन में उठाया

चाकुलिया : बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती ने सोमवार को विधानसभा में पूर्वी सिंहभूम के ग्राम प्रधानों की सम्मान राशि भुगतान में विसंगति का मामला उठाया है। उन्होंने सदन में मांग की है कि सरायकेला -खरसावां जिले के ग्राम प्रधानों को सम्मान राशि भुगतान की तर्ज पर पूर्वी सिंहभूम के ग्राम प्रधानों को सम्मान राशि भुगतान किया जाय।
सरायकेला-खरसावां जिले की तर्ज पर सम्मान राशि का भुगतान करने की मांग
विधायक ने कहा है कि राजस्व एवं निबंधन विभाग द्वारा अगस्त 2024 के संकल्प पत्र के अनुसार ग्राम प्रधानों की सम्मान राशि में बढ़ोत्तरी कर 4000 रुपये प्रति माह भुगतान किया जाना है। इस आधार से सरायकेला – खरसावां जिले के ग्राम प्रधानों को 4000 रुपये की सम्मान राशि भुगतान किया जा रहा है। परन्तु विसंगति यह है कि पूर्वी सिंहभूम के ग्राम प्रधानों को ग्राम प्रधान के रूप में गौण किया गया है। उन्हें प्रति माह 2000 रूपये की सम्मान राशि दी जा रही है। विधायक ने सदन के माध्यम से मांग की है कि पूर्वी सिंहभूम के ग्राम प्रधान एवं मांझी को भी सरायकेला – खरसावां जिले की तर्ज पर सम्मान राशि का भुगतान किया जाय।