Mithun Chakraborty: रामनवमी पर मिथुन चक्रवर्ती ने रामराज्य को लेकर कह दी बड़ी बात, 9 प्रतिशत हिंदू साथ आ जाएं तो…

कोलकाता। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य व दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने रविवार को रामनवमी के अवसर पर कहा कि अगर बंगाल में वोट नहीं करने वाले नौ प्रतिशत हिंदू मतदाता अगर हमारे साथ खड़े हो जाएं तो यहां रामराज्य स्थापित हो जाएगा।
रामनवमी के अवसर पर मिथुन कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में एक शोभायात्रा में शामिल हुए। इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार भी उनके साथ थे। शोभायात्रा के दौरान ही पत्रकारों से बातचीत में मिथुन ने यह टिप्पणी की।
इससे पहले भी मिथुन चक्रवर्ती ने दिया था बयान
मालूम हो कि मिथुन चक्रवर्ती ने कुछ दिन पहले उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर में भी हिंदु मतदाताओं को लेकर यह बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि राज्य के लोगों के लिए मेरा एकमात्र संदेश ये है कि बंगाल में अभी भी नौ प्रतिशत हिंदू अपना वोट नहीं डालते हैं, इसलिए मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वे घर से बाहर आएं और वोट करें। उन्होंने कहा था कि अगर हम (भाजपा) बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में नहीं जीते तो बांग्लादेश की तरह हिंदू बंगाली यहां मुश्किल में पड़ जाएंगे।
बंगाल के हिंदुओं को सबक लेना चाहिए: मिथुन
मिथुन ने स्पष्ट कहा था कि हमें यहां जीतना होगा और इसका केवल एक कारण है। बांग्लादेश ने जो ट्रेलर दिखाया है, उससे बंगाल के हिंदुओं को सबक लेना चाहिए। अगर हम नहीं जीते तो बंगाल में हिंदू बंगाली नहीं बचेंगे, क्योंकि वे (विपक्ष) तैयार बैठे हैं और कह रहे हैं कि अगर वे फिर से सत्ता में आए तो हमें खत्म कर देंगे।