Ara: वंशी चाचा शहादत समारोह के सफल आयोजन को लेकर मंत्री ने आरा व रोहतास में की बैठक

रिपोर्ट– जितेंद्र कुमार
आरा : आगामी 13 अप्रैल को महान स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद वंशी चाचा शहादत समारोह पटना के वीरचंद्र पटेल मार्ग मिलर हाई स्कूल में कानू हलवाई अधिकार महारैली का आयोजन होगा. रैली को सफल बनाने के लिए बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने आरा एवं रोहतास जिले के कई इलाकों में कई जगहों पर बैठक की एवं जनसंपर्क अभियान चलाया और लोगों से भारी से भारी संख्या में कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया। मंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक ही नही महाऐतिहासिक होगा और वे सूबे के सभी जिला के प्रखंड व गांव कस्बे में लगातार दौरा कर रहे हैं । उन्हें अपार जन समर्थन भी इस समाज का मिल रहा है। मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद वंशी चाचा के द्वारा किए गए कई अनोखे कार्य अब सिर्फ यादगार बनकर रह गए है । उनके प्रेरणा स्रोत पर चलने की जरूरत है तभी यह समाज का बेहतरीन ढंग से उत्थान हो पाएगा। इस मौके पर उमेश प्रसाद गुप्ता समेत कई मौजूद थे।