ख़बरें
Bokaro : बारातियों से भरी स्कॉर्पियो हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त, कई घायल

बोकारो : बोकारो जिले के जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर नेशनल हाईवे 23 के जैनामोड़ पर आज सुबह बारातियों से भरी एक स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में बारातियों को हल्की चोटें आई हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाहन में सवार बाराती बोकारो से रांची जा रहे थे. फ्लाई ओवर बनने के चलते फोरलेन का सड़क एक तरफ बंद कर दिया गया है और गाड़ियों का आना जाना एक ही लेन से हो रहा है. जिसके कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जहां गाड़ी एक ही लेन से तेज रफ्तार में आती और जाति है. ड्राइवर ने बताया कि दो ट्रक एक ही लेन पर विपरीत दिशा से आ रहा था. जिससे बचने के लिए जैसे ही साइड लिया गाड़ी पलट गई।