ख़बरें
Jamshedpur : मानगो में झाड़ियों से बरामद हुआ नर कंकाल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के सुंदरबन फेस-2 के पास रविवार दोपहर एक नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस के मुताबिक, कंकाल में दरारें पड़ चुकी हैं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह लगभग दो से तीन साल पुराना हो सकता है। फोरेंसिक जांच के लिए नर कंकाल का डीएनए सुरक्षित रखा गया है, जबकि पोस्टमार्टम के लिए उसे भेज दिया गया है।
पुलिस इस मामले की जांच में जुटी
थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि कुछ बच्चे इलाके में फुटबॉल खेल रहे थे। खेल के दौरान गेंद झाड़ियों में चली गई। जब बच्चे उसे लेने गए, तो वहां नर कंकाल पड़ा देख डर गए और तुरंत इसकी सूचना दी। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कंकाल किसका है और उसकी मौत कैसे हुई।