Kodrma : ऑपरेशन ‘सतर्क’ के तहत कोडरमा रेलवे स्टेशन पर शराब तस्कर गिरफ्तार

कोडरमा : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम ने ऑपरेशन ‘सतर्क’ के तहत कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 04/05 पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा, जो बिहार ले जाने के लिए अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहे थे। निरीक्षक प्रभारी/कोडरमा के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक ओम प्रकाश सिंह, आरक्षी शंकर कुमार एवं जितेंद्र कुमार की टीम प्लेटफॉर्म पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान शौचालय के पास दो युवकों को पिट्ठू बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में देखा गया। पूछताछ करने पर उनकी पहचान प्रियांशु कुमार उर्फ गोलू कुमार (18 वर्ष, पटना) और गांगुली कुमार (19 वर्ष, नवादा) के रूप में हुई।
बैग से बरामद हुई अवैध शराब
तलाशी लेने पर प्रियांशु कुमार के बैग से 07 बोतल Lemme Lemon Premium Rum (750 मिली, प्रति बोतल कीमत ₹950) और गांगुली कुमार के बैग से 11 कैन Godfather Beer (500 मिली, प्रति कैन कीमत ₹140) बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे बेरोजगार हैं और बिहार में शराब पर प्रतिबंध होने के कारण वहां ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाने की योजना बना रहे थे। दोनों युवक शराब की खरीद-फरोख्त से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।
कुल जब्ती और कानूनी कार्रवाई
रेलवे सुरक्षा बल ने गवाहों की उपस्थिति में कुल 10,750 मिलीलीटर (10.75 लीटर) अंग्रेजी शराब, जिसकी कुल कीमत ₹8,190 आंकी गई, को जब्त कर लिया। इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग, कोडरमा को सौंप दिया गया।रेलवे सुरक्षा बल ने यात्रियों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत सुरक्षा अधिकारियों को दें ताकि अवैध तस्करी पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।