झारखंड
Nirsa : निरसा के काली माता कॉलोनी में छह घरों में लाखों की हुई चोरी

रिपोर्ट – अमित कुमार
धनबाद : धनबाद जिले के निरसा थाना अंतर्गत कालीमाता कॉलोनी में बीती रात 6 घरों में लाखों की चोरी हुई । सभी घर वाले किसी न किसी कारण से बाहर गए हुए थे । घर में ताला बन्द कर घर से बाहर गये थे । जब सभी सुबह घर वापस आये तो देखा कि घर का ताला टूटा है और घर के सामान इधर-उधर गिरा पड़ा है ।
पुलिस जांच में जुटी
जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रात करीब 11:30 बजे वह घर में ताला बंद कर कही गए थे । सुबह वापस आया तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है । घर की गोदरेज का सारा सामान इधर-उधर गिरा है । बाकी के घरों से भी सोने के जेवरात और साइकल की चोरी हुई है । सुचना मिलने पर निरसा पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई हैं । वहीं सीसीटीवी कैमरे में एक युवक रात में घूमते हुए दिखाई पड़ा है।